No title

Computer Quiz

Computer Quiz

Welcome to the Computer Quiz. Please answer the following questions.

Time Remaining: 60 seconds
1. निम्नलिखित MS एक्सेल सूत्र का परिणाम क्या होगा? = FACT (0) + FACT (3) + FACT (5)
2. निम्न में से कौन सा कीबोर्ड शॉर्टकट क्रोम ब्राउज़र में करंट टैब के राइट जाने के लिए उपयोग किया जाता है?
3. MS Word डॉक्यूमेंट में पैराग्राफ़ को इंडेंट करने के लिए निम्नलिखित में से किस कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग किया जा सकता है?
4. निम्नलिखित में से कौनसी वस्तु जब हम एमएस एक्सेल में एक नई वर्कबुक खोलते हैं, तो स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से पर दिखाई देती है?
5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत हैं? (i) MS वर्ड में, एक ही पैराग्राफ में दोनों हो सकते है, बायां और साथ ही दायां एलाइनमेंट भी। (ii) MS वर्ड में, Ctrl + Enter दबाकर एक पैराग्राफ बनाया जाता है।
6. MS एक्सेल में किसी वर्कशीट के शीर्ष पर निम्नलिखित में से कौन दिखाई देता है?
7. MS एक्सेल वर्कशीट में निरंतर सेलों की एक श्रृंखला का चयन करने के लिए निम्नलिखित में से किस की का उपयोग किया जाता है?
8. निम्नलिखित में से कौन सा कीबोर्ड शॉर्टकट एमएस वर्ड में एक खुली फाइल को सेव करने के लिए CTRL + S के बराबर है?
9. MS वर्ड में टेक्स्ट के कई टुकड़ों में टेक्स्ट के फ़ॉन्ट रंग और आकार को लागू करने के लिए निम्न में से किस टूल का उपयोग किया जा सकता है?
10. निम्नलिखित में से कौन सा करेक्टर ईमेल आईडी का एक हिस्सा होना चाहिए?
11. निम्नलिखित में से कौन सा एक शब्द संसाधन सॉफ्टवेयर नहीं है?
12. संबंधित वेब पृष्ठों का एक संग्रह कहा जाता है:
13. एमएस एक्सेल 2010 में एक रो की अधिकतम ऊंचाई कितनी होती है?
14. विषम को चुनिए।

Scorecard

Total Questions: 14

Correct Answers: 0

Incorrect Answers: 0

Score: 0 / 28

Previous Post Next Post