POLITY PRACTICE

अभ्यास प्रश्न पत्र

अभ्यास प्रश्न पत्र

प्रश्नों की संख्या : 23

कुल समय : 15 मिनट

Level-1

1. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग के अंतर्गत आता है?

(A) भाग I

(B) भाग II

(C) भाग IV

(D) भाग VI

2. भारतीय संविधान के निम्न में से कौन से अनुच्छेद भारत में नागरिकता के विषय में हैं?

(A) अनुच्छेद 333-337

(B) अनुच्छेद 17-20

(C) अनुच्छेद 1-4

(D) अनुच्छेद 5-11

3. भारत में नागरिकता की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन सी सही है?

(A) राज्य तथा राष्ट्र की बोहरी नागरिकता

(B) सम्पूर्ण भारत की एकल नागरिकता

(C) राज्य की एकल नागरिकता

(D) भारत और अन्य देश की दोहरी नागरिकता

4. देशीयकरण के द्वारा नागरिकता प्राप्त करने का आधार है:

(A) जन्म

(B) बल प्रयोग

(C) चयन

(D) वंशानुक्रम

5. निम्न में से कौन नागरिकता के अर्जन हेतु शर्तों को नियत करने के लिए सक्षम है?

(A) चुनाव आयोग

(B) राष्ट्रपति

(C) संसद एवं राज्यों की विधान सभाएँ सम्मिलित रूप से

(D) संसद

6. भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है-

(A) जन्म द्वारा

(B) देशीयकरण द्वारा

(C) किसी भू-भाग में सम्मिलन द्वारा

(D) भारतीय बैंक में धन जमा करके

7. एक व्यक्ति अपनी नागरिकता खो देगा यदि

(A) वह नागरिकता का स्वेच्छा से परित्याग कर दे

(B) सरकार उसकी नागरिकता वापस ले ले

(C) वह स्वेच्छा से अन्य देश की नागरिकता ले ले

(D) उपर्युक्त सभी

8. नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 को संसद ने किस तिथि को पारित किया?

(A) 11 दिसम्बर 2019

(B) 10 दिसम्बर 2019

(C) 9 दिसम्बर 2019

(D) 8 दिसम्बर 2019

9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन एक प्रवासी भारतीय नागरिक (OCI) के बारे में सही नहीं है?

(A) एक OCI किसी दूसरे देश का नागरिक होता है।

(B) एक OCI के पास भारत आने के लिए एकाधिक प्रवेश दीर्घकालिक वीजा होता है।

(C) एक OCI सभी मामलों में NRI के बराबर होता है।

(D) एक OCI सार्वजनिक रोजगार में अवसर की समानता के मौलिक अधिकार का हकदार नहीं है।

10. भारतीय संविधान में ______________ अनुच्छेद भारत में नागरिकता से संबंधित है।

(A) अनुच्छेद 7 से 11

(B) अनुच्छेद 5 से 9

(C) अनुच्छेद 5 से 11

(D) अनुच्छेद 1 से 4

Level-2

11. नागरिकता का अर्थ है:

1. नागरिकों के पूर्णसिविल एवं राजनैतिक अधिकार

2. लोक सभा (संघ की) और हर राज्य की विधान सभा के निर्वाचन के लिए मताधिकार

3. संसद और विधान सभाओं का सदस्य बनने का अधिकार

नीचेदिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 1 और 3

(C) केवल 2 और 3

(D) 1, 2 और 3

12. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. अनिवासी भारतीय (एन.आर.आई.) भारत में रुपया लेखा और विदेशी मुद्रा लेखा दोनों नहीं रख सकते।

2. राष्ट्रीय महिला आयोग ने संस्तुति की है कि अनिवासी भारतीयों के विवाहों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया जाये।

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1, न ही 2

13. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. एक व्यक्ति जो 26 जनवरी, 1951 को रंगून में पैदा हुआ था, जिसके पिता उसके जन्म के समय जन्म से भारत के नागरिक थे, उसे वंश से भारतीय नागरिक माना जाता है।

2. एक व्यक्ति जो 1 जुलाई, 1988 को ईटानगर में पैदा हुआ था, जिसकी माँ उसके जन्म के समय भारत की नागरिक थी, लेकिन पिता नहीं थे, उसे जन्म से भारत का नागरिक माना जाता है।

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1 और न ही 2

14. नागरिकता अधिनियम, 1955 के तहत, निम्नलिखित में से किस तरीके से कोई व्यक्ति भारत का नागरिक बन सकता है?

1. जन्म से

2. वंश से

3. पंजीकरण

4. देशीयकरण से

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 2 और 3

(C) केवल 1, 3 और 4

(D) सभी 1, 2, 3 और 4

15. निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

1. एक विदेशी जो भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है, उसे 7 साल से अधिक समय तक भारत में निवास करना होगा।

2. एक भारतीय नागरिक जो अमेरिका में रहता है, उसे भी भारतीय नागरिकता खोने का खतरा नहीं होता।

3. यदि कोई भारतीय नागरिक विदेश में विवाह करता है, तो उसकी भारतीय नागरिकता स्वतः समाप्त नहीं होती।

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) केवल 3

(D) सभी 1, 2 और 3

16. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 5 से 11 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा दावा सही नहीं है?

(A) अनुच्छेद 5 में जन्म से भारत की नागरिकता पर ध्यान दिया गया है।

(B) अनुच्छेद 6 के तहत, पाकिस्तान से आने वाले लोगों को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

(C) अनुच्छेद 7 के अंतर्गत, भारतीय नागरिकता को केवल वंश से प्राप्त किया जा सकता है।

(D) अनुच्छेद 8 में भारतीय नागरिकता के पंजीकरण से संबंधित प्रावधान हैं।

17. 'पैटरन' विधि के तहत नागरिकता प्राप्त करने के अधिकार के बारे में सही कथन क्या है?

(A) यह विधि वंशानुक्रम के आधार पर नागरिकता प्रदान करती है।

(B) यह विधि जन्म से नागरिकता प्रदान करती है।

(C) यह विधि चयन के आधार पर नागरिकता प्रदान करती है।

(D) यह विधि देशीयकरण के आधार पर नागरिकता प्रदान करती है।

18. निम्नलिखित में से कौन सा विशिष्ट नहीं है?

1. भारतीय नागरिकता द्वारा किसी व्यक्ति को भारत में पूर्ण अधिकार मिलते हैं।

2. नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 केवल मुस्लिमों के लिए लागू है।

3. भारतीय नागरिकता की प्राप्ति के लिए न्यूनतम निवास अवधि 7 साल है।

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) केवल 3

(D) सभी 1, 2 और 3

19. निम्नलिखित में से कौन सा कथन भारत के नागरिकता अधिकारों के बारे में सही है?

(A) एक भारतीय नागरिक को सार्वभौम मताधिकार प्राप्त है।

(B) भारतीय संविधान में सभी नागरिकों को मताधिकार नहीं मिलता।

(C) एक भारतीय नागरिक को केवल राष्ट्रपति पद के लिए खड़ा होने का अधिकार होता है।

(D) भारतीय नागरिकों को राज्यसभा के सदस्य बनने का अधिकार नहीं है।

20. एक अनिवासी भारतीय नागरिक (OCI) के पास कौन सा अधिकार नहीं होता?

(A) भारत में सभी प्रकार के कार्यों की स्वतंत्रता

(B) भारत में आम चुनावों में मतदान का अधिकार

(C) भारतीय शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश का अधिकार

(D) भारत में संपत्ति खरीदने का अधिकार

21. भारतीय संविधान की धारा 5 से 11 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा नियम सही है?

(A) ये धाराएँ विदेशी नागरिकों को नागरिकता प्रदान करने के नियम निर्धारित करती हैं।

(B) ये धाराएँ भारतीय नागरिकता को पुनः स्थापित करने के प्रावधान करती हैं।

(C) ये धाराएँ भारत के संविधान के मूल अधिकारों को स्पष्ट करती हैं।

(D) ये धाराएँ संविधान के कुछ विशेष प्रावधानों को निरस्त करती हैं।

22. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 11 में क्या प्रावधान हैं?

(A) भारत में नागरिकता के अधिग्रहण और हानि के मामलों के प्रावधान

(B) राष्ट्रपति के अधिकार और कर्तव्यों के प्रावधान

(C) राज्यसभा के सदस्य के चुनाव के प्रावधान

(D) भारत के संघीय ढांचे के प्रावधान

23. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के अंतर्गत, कौन से देश के नागरिक इस अधिनियम के दायरे में आते हैं?

(A) पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश

(B) चीन और नेपाल

(C) श्रीलंका और मलेशिया

(D) थाईलैंड और वियतनाम

Previous Post Next Post